बिजली की चिंगारी से 18 बीघा गेहूं की फसल राख
Bareily News - खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तारों से गिरी चिंगारी से 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो...
भमोरा। हिसं
खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तारों से गिरी चिंगारी से 18 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
गांव सिरोही और ताहरपुर के जंगल में एचटी लाइन गुजर रही है। गुरुवार दोपहर चल रही तेज हवा से ताहरपुर के कैलाश मौर्य ने कम्बाइन से गेहूं कटवाने के बाद खड़ी नरई में तारो से चिंगारी निकलकर गिर गई। तेज हवा से आग और फैल गई, जिससे सिरोही के पप्पू वर्मा की 10 बीघा, मोहम्मद सपी, छोटे, बाबू के आठ बीघा गेहूं की फसल जल गई।
ग्रामीणों ने पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।