दो विधायकों समेत 173 लोग मिले कोरोना पाजिटिव, कई संक्रमित गंभीर
संशोधित दो विधायकों समेत 173 लोग मिले कोरोना पाजिटिव, कई संक्रमित गंभीर - लगातार...
जिले में कोरोना पाजिटिव एक्टिव केस की संख्या तेजी से एक हजार के करीब पहुंच गई है। रविवार को भी जिले में 173 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है। इसमे बिथरी विधायक राजेश मिश्र और नवाबगंज विधायक केसर गंगवार शामिल हैं। दोनों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। कई संक्रमितों की हालत गंभीर है और उनको एल-3 और एल-2 कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रशासन जल्द ही एक और निजी मेडिक कालेज में कोविड अस्पताल की सुविधा शुरू कराने जा रहा है।
रविवार को लगातार पांचवें दिन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा सौ से अधिक रहा। एक दिन पहले ही 213 कोरोना पाजिटिव मिले थे जो इस साल अब तक सबसे अधिक रहा है। रविवार को पाजिटिव मिले 173 लोगों में कई संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट में करगैना, नवादा शेखान, इंंद्रापुरम, गंगानगर, रामचंद्रपुरम, बसंत विहार, हरुनगला स्वास्थ्य केंद्र, गांधीपुरम, लक्ष्मीपुरम, माधोबाड़ी, कर्मचारीनगर, राजविहार, शास्त्रीनगर, गुलाबनगर, मिलन विहार, मेगा ड्रीम्स, जनकपुरी, स्वरूपनगर, कुसुमनगर, गुलाबनगर, संतनगर, नार्थ सिटी, जौहरपुर, सिविल लाइंस, कानूनगोयान, शांतिविहार, बिहारीपुर, पुराना शहर, पारस होटल सिविल लाइंस, डीएम कंपाउंड, नरकुलागंज, मारवाड़ीगंज, इज्जतनगर, आजाद नगर समेत अन्य इलाकों में संक्रमित मिले हैं।
इफ्को टाउनशिप में मिले कई संक्रमित
इफ्को टाउनशिप में 8 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। उनके संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड जांच कराने का सीएमओ ने निर्देश दिया हैे। शहर से लेकर देहात तक, कई नए इलाके संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। रविवार को माधोबाड़ी, गुलाबनगर, ख्वाजा कुतुब पूर्वी बिहारीपुर, नया टोला, सिविल लाइंस में कई कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं।
कई स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, बढ़ी परेशानी
कोरोना संक्रमण ने जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय और 300 बेड कोविड अस्पताल की व्यवस्था को भी प्रभावित किया है। जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड की प्रभारी पाजिटिव आई है। उनके परिवार में भी संक्रमित मिले हैं। महिला चिकित्सालय की डाक्टर और एक कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। कोविड अस्पताल में आईडीएसपी प्रभारी डा. मीसम अब्बास भी संक्रमित हो गए हैं।
वैक्सीन लगने के बाद भी हुए संक्रमित
कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद कई लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। आईडीएसपी प्रभारी डा. मीसम अब्बास वैक्सीन लगने के बाद कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इसी तरह सीएमओ कार्यालय के सचिन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उनको भी वैक्सीन लगी है। जिला अस्पताल के डा. एके गौतम भी कोविड वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हो गए हैं। इसी तरह 10 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोविड वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमित हुए हैं। इस बारे में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का कहना है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगना जरूरी है। दोनों डोज लगने के तुरंत बाद वैक्सीन का असर नहीं होता है। इसलिए जरूरी है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड गाइड लाइन का पालन किया जाए।
------------
कोरोना आंकड़ों में
16200 - जिले में अब तक कुल संक्रमित
2006 - कोरोना पाजिटिव मिले हैं इस साल
1042 - कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं इस माह
--------------
कोरोना संक्रमण की रफ्तार
10 अप्रैल - 213 कोरोना पाजिटिव
9 अप्रैल - 131 कोरोना पाजिटिव
8 अप्रैल - 112 कोरोना पाजिटिव
7 अप्रैल - 123 कोरोना पाजिटिव
6 अप्रैल - 77 कोरोना पाजिटिव
5 अप्रैल - 78 कोरोना पाजिटिव
4 अप्रैल - 60 कोरोना पाजिटिव
3 अप्रैल - 69 कोरोना पाजिटिव
2 अप्रैल - 73 कोरोना पाजिटिव
1 अप्रैल - 28 कोरोना पाजिटिव
31 मार्च - 28 कोरोना पाजिटिव
30 मार्च - 12 कोरोना पाजिटिव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।