Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेली12 IAS Trainees Learn Field Skills and Cattle Conservation in Nawabganj

ट्रेनी आईएएस ने समझा लेखपालों का कामकाज

ट्रेनी आईएएस ने समझा लेखपालों का कामकाज ट्रेनी आईएएस ने समझा लेखपालों का कामकाज ट्रेनी आईएएस ने समझा लेखपालों का कामकाज

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 16 Nov 2024 02:10 AM
share Share

नवाबगंज। फील्ड की बारीकियां सीखने आए 12 ट्रेनी आईएएस की टीम ने कस्बे क लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पहुंच कर लेखपालों के कामकाज को समझने के साथ ही गौवंश का संरक्षण देख उसके बारे में विभिन्न जानकारियां ली। मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी से 12 ट्रेनी आईएएस को फील्ड स्टडी एवं रिसर्च प्रोग्राम के लिए बरेली भेजा गया है। जो कि 17 नवम्बर तक बरेली मे रहकर फील्ड की बारीकियां सीखेंगे। शुक्रवार को 12 ट्रेनी आईएएस की टीम ने कस्बे के लेखपाल प्रशिक्षक केन्द्र का दौरा कर लेखपालों के काम काज को समझा। बाद में उन्होंने अधकटा नजराना गांव में स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का दौरा कर गौवंश का संरक्षण देख वहां मौजूद गौवंश के बारे में संरक्षण केन्द्र के संचालक रामपाल गंगवार से विस्तृत जानकारी ले गायों को गुड़ खिलाया। इसके साथ ही उन्होंने अधकटा नजराना गांव में ही स्थित अटल आवासीय विद्यालय के भवन का दौरान किया। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने सभी को एक-एक चीज़ की बारीकी से जानकारी दी। बाद में ट्रेनी आईएएस की टीम बरेली वापस चली गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें