Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीGood news for railway passengers ten special trains will run on this route from 15 September to 28 November

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 15 सितंबर से 28 नवंबर तक चलेंगी इस रूट पर चलेंगी दस स्पेशल ट्रेन

  • रेल यात्रियों की सुविधा और त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने अप-डाउन की सभी 10 ट्रेनों की टाइमिंग भी जारी कर दी है। सभी गाड़ियां बरेली से होकर गुजरेंगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSun, 1 Sep 2024 07:35 PM
share Share

आने वाले त्योहारों को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के चलते सितंबर से नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे ने अप-डाउन की 10 ट्रेनें की टाइमिंग भी जारी की है। सभी ट्रेनें बरेली होकर गुजरेंगी। बरेली में भी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा। 15 सितंबर से 28 नवंबर तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

(05023) गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार साप्ताहिक स्पेशल 15 सितम्बर से 24 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद 21.55 बजे, बस्ती 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा 00.10 बजे, बुढ़वल 01.32 बजे, सीतापुर 04.00 बजे, बरेली 07.20 बजे, मुरादाबाद 09.32 बजे, गाजियाबाद 12.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.15 बजे पहुंचेगी।

(05024) आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 सितम्बर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 16.05 बजे, मुरादाबाद 18.33 बजे, बरेली जंक्शन 19.53 बजे, सीतापुर 23.10 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल 01.00 बजे, गोण्डा 02.05 बजे, बस्ती 03.15 बजे, खलीलाबाद 03.50 बजे छूटकर गोरखपुर 04.45 बजे पहुंचेगी।

(05109) छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 18 सितम्बर से 27 नवम्बर प्रत्येक बुधवार को छपरा 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान 18.30 बजे, देवरिया सदर 19.35 बजे, गोरखपुर 20.55 बजे, खलीलाबाद 21.37 बजे, बस्ती 22.04 बजे, गोण्डा 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल 00.42 बजे, सीतापुर 03.05 बजे, बरेली से 06.03 बजे, मुरादाबाद से 08.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।

(05110) आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक 19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 12.55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद 15.40 बजे, बरेली 17.07 बजे, सीतापुर 20.45 बजे, बुढ़वल 22.20 बजे, गोण्डा 23.45 बजे, दूसरे दिन बस्ती 01.25 बजे, खलीलाबाद 02.00 बजे, गोरखपुर 03.05 बजे, देवरिया सदर 04.05 बजे,सीवान 05.05 बजे छूटकर छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी।

(05301) मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर बेलथरा रोड 04.44 बजे, भटनी 05.22 बजे, देवरिया सदर 05.47 बजे, गोरखपुर 07.00 बजे, खलीलाबाद 07.37 बजे, बस्ती 08.10 बजे, मनकापुर 09.00 बजे, गोण्डा 09.35 बजे, बुढ़वल 10.37 बजे, सीतापुर 12.23 बजे, बरेली 15.37 बजे, मुरादाबाद 17.22 बजे, गाजियाबाद से 19.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.30 बजे पहुंचेगी।

(05302) आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ त्यौहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 सितम्बर से 29 नवम्बर प्रत्येक शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 01.07 बजे, मुरादाबाद 03.40 बजे, बरेली 05.02 बजे, सीतापुर 09.00 बजे, बुढ़वल 10.50 बजे, गोण्डा 12.00 बजे, मनकापुर 12.25 बजे, बस्ती 13.20 बजे, खलीलाबाद 13.50 बजे, गोरखपुर 15.05 बजे, देवरिया सदर 16.05 बजे, भटनी 16.30 बजे, बेलथरा रोड से 17.02 बजे छूटकर मऊ 17.45 बजे पहुंचेगी।

(05005) गोरखपुर-अमृतसर त्यौहार विशेष गाड़ी 18 सितम्बर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद 15.22 बजे, बस्ती 15.50 बजे, गोण्डा 17.15 बजे, बुढ़वल 18.22 बजे, सीतापुर 19.55 बजे, बरेली 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद 00.53 बजे, सहारनपुर 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी 04.27 बजे, अम्बाला कैंट 05.20 बजे, ढंडारी कलां 06.55 बजे, जलन्धर सिटी 08.10 बजे, व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 9.30 बजे पहुंचेगी।

(05006) अमृतसर-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 19 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास 13.17 बजे, जलन्धर सिटी 13.58 बजे, ढंडारी कलां 15.15 बजे, अम्बाला कैंट 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद 21.50 बजे, बरेली 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर 02.18 बजे, बुढ़वल 04.42 बजे, गोण्डा 05.45 बजे, बस्ती 07.15 बजे, खलीलाबाद 07.50 बजे छूटकर गोरखपुर 08.50 बजे पहुंचेगी।

05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी 28 सितम्बर तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को छपरा 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 14.12 बजे, मशरख 15.02 बजे, दिधवादुबौली 15.34 बजे, थावे 17.05 बजे, तमकुही रोड 17.37 बजे, पडरौना 18.10 बजे, कप्तानगंज 19.35 बजे, गोरखपुर 20.55 बजे, खलीलाबाद 21.31 बजे, बस्ती 21.59 बजे, गोंडा 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल 01.18 बजे, सीतापुर 03.10 बजे, शाहजहांपुर 05.42 बजे, बरेली 06.48 बजे, मुरादाबाद 09.05 बजे, लक्सर 11.10 बजे, रूड़की 11.37 बजे, सहारनपुर 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी 12.57 बजे, अम्बाला कैंट 14.20 बजे, ढंडारी कलां 15.56 बजे, जलंधर कैंट 17.05 बजे, पठानकोट कैंट 19.00 बजे, कठुआ 19.32 बजे, जम्मूतवी 20.45 बजे छूटकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 22.10 बजे पहुंचेगी।

(05194) शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 सितम्बर तक शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से प्रत्येक सोमवार को 00.05 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी 01.15 बजे, कठुआ 02.22 बजे, पठानकोट कैंट 03.00 बजे, जलंधर कैंट 04.50 बजे, ढंडारी कलां 06.20 बजे, अम्बाला कैंट 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी 09.20 बजे, सहारनपुर 10.50 बजे, रूड़की 11.40 बजे, लक्सर 12.07 बजे, मुरादाबाद 14.30 बजे, बरेली 15.46 बजे, शाहजहांपुर 16.58 बजे, सीतापुर 19.10 बजे, बुढ़वल 21.17 बजे, गोंडा 22.20 बजे, बस्ती 23.50 बजे, दूसरे रेलवे ने दिन खलीलाबाद 00.27 बजे, गोरखपुर 01.20 बजे, कप्तानगंज 02.17 बजे, पडरौना 02.57 बजे, तमकुही रोड 03.32 बजे, थावे 04.45 बजे, दिधवादुबौली 05.42 बजे, मशरख 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें