Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीfellow teacher called female teacher Nagin on WhatsApp group BSA suspended her In Bareilly

व्हाट्सऐप ग्रुप पर साथी शिक्षक ने महिला टीचर को बोला नागिन, बीएसए ने कर दिया सस्पेंड

यूपी के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी ही साथी महिला टीचर के बारे में व्हाट्सऐप ग्रुप पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देखकर विभाग में खलबली मच गई। इसके बाद विभाग ने शिक्षक के खिलाफ ऐक्शन ले लिया।

Dinesh Rathour बरेली। लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 04:50 PM
share Share

यूपी के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी ही साथी महिला टीचर के बारे में व्हाट्सऐप ग्रुप पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे देखकर विभाग में खलबली मच गई। इसके बाद विभाग ने शिक्षक के खिलाफ ऐक्शन ले लिया। दरअसल शिक्षक ने महिला टीचर को व्हाट्सऐप ग्रुप पर नागिन कह दिया। इसका स्क्रीन शॉट वायरल हुआ तो बात अफसरों तक पहुंची। बीएसए ने शिक्षक को अब सस्पेंड कर दिया है।

पूरा मामला कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर का है। इस स्कूल में सहायक अध्यापक अवननीत कुमार ने स्कूल के व्हाट्सऐप ग्रुप पर महिला शिक्षिका को नागिन कह दिया। शिक्षिका ने स्क्रीन शॉट समेत इसकी शिकायत बीएसए से कर दी। शिक्षक अवनीत के ऊपर आरोप है कि वह स्कूल में पठन-पाठन कार्य नहीं करते हैं। विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में कटाक्ष वाले मैसेज, जीआईएफ, इमोजी आदि डालते रहते हैं। अपने वरिष्ठ शिक्षकों को लगातार नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। 

उन्होंने संकुल शिक्षिका को नाग कहते हुए एक जीआईएफ पोस्ट की। वो अक्सर देरी से आते हैं। यह शिक्षक एक महिला टीचर को किसी विवाद में ताले में बंद भी कर चुका है। इतना ही नहीं शिक्षक अवनीत कुमार के ऊपर दूसरे शिक्षकों को धमकाने का भी आरोप है। शिकायत मिलने के बाद बीएसए संजय सिंह ने कंपोजिट विद्यालय बिरिया नारायनपुर में सहायक अध्यापक अवनीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा पूरन सिंह को दी है। शिक्षा विभाग में शिक्षक के ऊपर इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें