Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly traffic police ask RTO to cancel a driving licence after scooty owner challaned 60 times in violations

एक ही स्कूटी का 60 बार चालान, फाइन सुनकर माथा पकड़ लेंगे, ट्रैफिक पुलिस ने ले लिया बड़ा ऐक्शन

  • बरेली में एक स्कूटी सवार ने छह महीने में 60 बार से ज्यादा ट्रैफिक नियमों को तोड़कर एक तरह का रिकॉर्ड बना लिया है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, बरेली, अभिनय सिंहWed, 5 March 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
एक ही स्कूटी का 60 बार चालान, फाइन सुनकर माथा पकड़ लेंगे, ट्रैफिक पुलिस ने ले लिया बड़ा ऐक्शन

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला एक स्कूटी चालक इन दिनों बरेली पुलिस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्कूटी सवार कोहराम ऐसा है कि करीब छह महीने में उसका लगभग 60 बार चालान कट चुका है। लेकिन मजेदार बात ये है कि स्कूटी चालक न तो जुर्माना जमा करता है और न ही आगे नियमों का उल्लंघन ही बंद कर रहा है। अब पुलिस उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है।

स्कूटी नंबर UP25BF-2568 जनकपुरी की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले नरेश चंद्रा के नाम पर पंजीकृत है। करीब छह महीने में इस स्कूटी का 60 बार चालान कट चुका है। ये सारे के सारे चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने को लेकर नगर निगम स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किए गए हैं। सर्वाधिक चालान एक ही स्थान सलेक्शन प्वाइंट चौराहे पर किए गए हैं। इतने सारे चालान कटने के बाद भी स्कूटी चलाने वाला व्यक्ति न तो हेलमेट लगा रहा है और ना ही खुद से चालान का जुर्माना जमा कर रहा है। उस पर अब चालान का कुल बकाया लगभग 60 हजार रुपये हो चुका है।

पिता ने नाबालिग बेटे को दिलाई बाइक, ट्रैफिक पुलिस ने रिटर्न गिफ्ट में भेजा पांच हजार का चालान

बरेली के ट्रैफिक एसपी मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि यह व्यक्ति लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि स्कूटी चालक के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर परिवहन विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

16565 अन्य ड्राइविंग लाइसेंस भी खतरे में

ट्रैफिक एसपी मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि कुछ लोग यातायात नियमों को लगातार तोड़ रहे हैं। बार-बार चालान कटने के बावजूद उनकी आदत में सुधार नहीं हो रहा है। एसपी ने बताया कि ऐसे कुल 16565 वाहन चिह्नित किए गए हैं, जिनके तीन बार से ज्यादा चालान कटे हैं। इनमें से 11 वाहन तो ऐसे हैं, जिनके 40 से 49 चालान हुए हैं। 28 वाहनों के 30 से 39 चालान, 91 वाहनों के 20 से 29 बार, 882 वाहनों के 10-19 और 15553 वाहनों के तीन से नौ चालान हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें