Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेली देहातTwo women's wallet robbed, robbers ran away from Nachandi Express

नौचंदी एक्सप्रेस में दो महिलाओं के पर्स लूटकर भागे लुटेरे

सहारनपुर से इलाहाबाद जाने वाले नौचंदी एक्सप्रेस में बुधवार की रात बदमाश दो महिलाओं के पर्स छीनकर चेन पुलिंग करके भाग गए। महिलाओं ने जीआरपी से शिकायत की है। रेल सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की रात...

Center BareillyWed, 24 May 2017 08:26 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर से इलाहाबाद जाने वाले नौचंदी एक्सप्रेस में बुधवार की रात बदमाश दो महिलाओं के पर्स छीनकर चेन पुलिंग करके भाग गए। महिलाओं ने जीआरपी से शिकायत की है।रेल सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की रात नौचंदी एक्सप्रेस करीब एक बजे रामपुर स्टेशन पर पहुंची। दो-तीन मिनट का स्टॉपेज था। गाड़ी वहां से चली। आधी रात थी अधिकतर यात्री सो रहे थे। कुछ पल के बाद कोच में चोर-चोर का शोर मचा। बदमाशों ने लखनऊ जा रहीं अंशु राय और दूसरे कोच में मेरठ की माधुरी देवी का पर्स छीना। आउट पर बदमाश चेन पुलिंग करके भाग गए। आउट पर अंधेरा होने के कारण बदमाशों का पता नहीं चला। माधुरी के बैग में लाखों के जेवर-नकदी और जरूरी सामान था। तो अंशु राय के पर्स में भी मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि थे। रात करीब 1:30 बजे जब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो पीड़ितों ने जीआरपी से शिकायत की। बाद में दोनों महिलाओं ने चल चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें