यूपी में बर्बरता की हदें पार: प्रेमिका के घर वालों ने प्लास से प्रेमी के उखाड़े नाखून, फिर पीट-पीटकर मार डाला
- फतेहपुर जिले में एक प्रेमी के साथ उसकी प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी की इंतहा पार कर दी। शादीशुदा प्रेमी को युवती के परिजनों ने बहाने से घर बुलाया। इसके बाद प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला।

यूपी के फतेहपुर जिले में एक प्रेमी के साथ उसकी प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी की इंतहा पार कर दी। शादीशुदा प्रेमी को युवती के परिजनों ने बहाने से घर बुलाया। इसके बाद प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं युवक के नाखून तक प्लास से नोंच डाले। कान में पेचकस भी डाला गया। पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज करते हुए प्रेमिका के पिता-भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सामियाना निवासी 32 वर्षीय बीनू रैदास रंगाई-पुताई का काम करता था। काम के सिलसिले में पास के ही गांव में चचेरे भाई की ससुराल पहाड़पुर आता-जाता था। यहां उसकी दोस्ती एक राजमिस्त्री से हो गई। बीनू उसके घर भी आने-जाने लगा। राजमिस्त्री की बेटी से बीनू का प्रेम-प्रसंग हो गया। बीनू पहले से शादीशुदा था ऊपर से गैरबिरादरी भी। राजमिस्त्री के परिजनों को जानकारी हुई तो विरोध करने लगे। रविवार शाम बीनू अयाह गांव से काम खत्म कर घर लौटा था। किसी का फोन आने पर नौंटकी का कार्यक्रम देखने की बात कहकर पड़ोस के गांव नयापुरवा चला गया और वहां से पहाड़पुर पहुंच गया।
सोमवार सुबह बीनू को प्रेमिका के घर बाहर ग्रामीणों ने तड़पता हुआ देखा तो परिजनों को जानकारी दी। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। कल्लू ने बताया कि बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है। उसके हाथ-पैरों के नाखून तक नोच लिए गए। मुंह और गला दबाने के बाद गर्म पेचकर उसके कान में डाला गया। कान के पर्दे तक फटे थे। वहीं, एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि हत्या का केस दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवती के पिता-भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है। सभी पहलुओं को जांचा जा रहा है।