Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीYouth Participation in Road Safety Events in Barabanki Speech Poster and Quiz Competitions

बाराबंकी-भाषण प्रतियोगिता में अक्सा तहरीम व क्विज में जेबा प्रथम

बाराबंकी में सड़क सुरक्षा पर युवाओं की भूमिका पर जिला पुस्तकालय में भाषण, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 150 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। डा. पूनम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 11:32 PM
share Share

बाराबंकी। सड़क सुरक्षा में युवाओं की भूमिका एवं चुनौतियां विषय पर जिला पुस्तकालय में भाषण, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 14 ब्लाकों से करीब 150 छात्रा-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। जिला पुस्तकालय में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर पुस्तकालय प्रभारी व सड़क सुरक्षा की नोडल डा. पूनम सिंह ने कहा कि अपने अमूल्य जीवन को सड़क पर असुरक्षित ढंग से चलते हुए दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लाखों व्यक्तियों में बड़ी संख्या युवाओं की है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके असमय काल-कवलित होने वाली इन जानों को बचाया जा सकता है।

जनपद के माध्यमिक विद्यालयों की विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के क्विज प्रतियोगिता में जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज की जेबा को प्रथम, जीआईसी बेलहरा के हर्षित मिश्रा को द्वितीय व जीजीआईसी सतरिख की माही वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक जीजीआईसी की शिक्षिका दीपशिखा त्रिपाठी, शिक्षक संदीप कुमार सिंह और सदफ इमरोज़ रही। पोस्टर प्रतियोगिता में जनता इण्टर कालेज के कृत वर्मा, जीजीआईसी की सपना चावला को प्रथम, संध्या शुक्ला को द्वितीय व जीजीआईसी सतरिख की छात्रा कशिश यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में पायनियर मांटेसरी हाई स्कूल की अक्सा तहरीम को प्रथम, झावेर बा पटेल इण्टर कालेज की पलक वर्मा को द्वितीय व जीजीआईसी फतेहपुर की आंशिका वर्मा को तृतीय स्थान मिला। इन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों को उनके खाते में संभागीय परिवहन विभाग के माध्यम से पुरस्कार राशि भेजी जाएगी। हस्तांतरित कराई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहे। इस मौके पर निर्णायक मण्डल में शिक्ष आशीष पाठक, अंजुम फरहीन, गुफरान अहमद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें