घर में घुसकर युवक को पीटा
Barabanki News - बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा सैलक में एक युवक को विपक्षियों ने घर में घुसकर पीटा। राजेन्द्र चौहान ने बताया कि रविवार शाम को उसे गालियाँ देते हुए मारपीट की गई। जान बचाकर घर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 13 Jan 2025 11:26 PM
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना के ग्राम गौरा सैलक में रविवार की शाम विपक्षी ने एक युवक को घर में घुसकर पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। मोहम्मदपुर खाला थाना के ग्राम गौरासैलक गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र कल्यान चौहान ने बताया कि रविवार की शाम करीब सात बजे वह घर के पास मौजूद था। इसी दौरान गांव के मोगरे पुत्र फुरतली भुर्जी, प्रकाश, चुन्गी पुत्र मगरे भुर्जी उसे गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। वह जान बचाकर घर में घुस गया तो विपक्षी घर में घुस आए और मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।