महिला लेखपाल के घर से नगदी जेवर समेत लाखों की चोरी
Barabanki News - बाराबंकी में एक महिला लेखपाल ने अपनी ससुराल से लौटने के बाद अपने घर में चोरी की जानकारी दी। चोरों ने लाखों का सामान, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और नगदी शामिल है, चुरा लिया। महिला ने शक जताया कि चोरी...

घटना के दौरान अपनी ससुराल गई थी पीड़िता पीड़िता ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के सत्यप्रेमी नगर मोहल्ला में एक महिला लेखपाल के खाली मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने कुछ समय पहले नगदी जेवर समेत लाखों का सामान पार कर दिया। ससुराल से लौटने के बाद महिला को चोरी की जानकारी हुई। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
नगर कोतवाली के मोहल्ला सत्यप्रेमी नगर निवासी आकांक्षा अवस्थी पुत्री स्व. प्रदीप अवस्थी चकबंदी लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। पीड़िता ने बताया कि 12 अप्रैल को वह अपनी ससुराल जगदीशपुर जिला अमेठी गई थी। अगले दिन वह वापस लौटी तो देखा घर में सामान बिखरा हुआ था। इससे उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने अन्य सामान की जांच शुरू की तो पाया कि अलमारी में रखा उसका नेकलेस, एक जोड़ झुमकी, सोने के 18 जोड़ी टॉप्स, 20 रिंग्स, एक सोने की भारी चेन, चांदी की पायजेब, एक कमरपेटी चांदी की, 14 जोड़ी चांदी की पायल, 15 जोड़ी बिछिया, चांदी की प्लेट, सोने की नोज पिन छह, अलमारी ने रखा दो लाख 70 हजार रुपये कैश आदि सामान गायब है। पीड़िता ने घर में काम करने वाले युवक वीरेंद्र पर ही चोरी का शक जताया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक से सामान वापस कराने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनने पर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राम किसन राणा ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।