रियल स्टेट कंपनी के दो डायरेक्टरों समेत चार पर केस
बाराबंकी की आरती प्रसाद ने हिमसिटी रियल एस्टेट और राधा बल्लभ ग्रीन सिटी के चार डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने 2012 में लखनऊ में प्लॉट बुक किया था, लेकिन आठ साल बाद भी रजिस्ट्री...
बाराबंकी। वाराणसी की रहने वाली एक महिला ने हिमसिटी रियल एस्टेट कंपनी व राधा बल्लभ ग्रीन सिटी कंपनी के दो डायरेक्टरों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वाराणसी की रहने वाली आरती प्रसाद ने दी गई तहरीर में बताया कि उसने वर्ष 2012 में ग्राम खजूरगांव, देवा रोड, लखनऊ में प्लॉट नंबर बी-16 और बी-17 बुक कराया था। आठ साल बाद प्रशासन के दबाव में प्लॉट की रजिस्ट्री तो कर दी गई, लेकिन उक्त जमीन का दाखिल-खारिज अभी तक नहीं हुआ है। रजिस्ट्री में चौहद्दी और विवरण भी गलत दिया गया है। इनका कहना है कि जमीन के मूल स्वामित्व और मापी के अभाव में वह प्लॉट पर कब्जा करने या बाउंड्री नहीं करा पा रही हैं। इनका आरोप है कि मो. रियाज अहमद, डायरेक्टर, हिमसिटी रियल एस्टेट प्रालि और अमित कुमार यादव, डायरेक्टर, राधा बल्लभ ग्रीन सिटी प्रा लि ने धोखाधड़ी की है। आरती ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से वह इसकी लड़ाई लड़ रही हैं। पहले मो. रियाज अहमद और रवि अरोड़ा ने उनसे रुपये लेकर धोखा किया, और अब रियाज अहमद और अमित यादव मिलकर उनके साथ दोबारा फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।