बाराबंकी-दहेज को लेकर मारपीट कर विवाहिता को भगाया, केस दर्ज

धरौली गांव की सबरीना बानो ने लखनऊ में अपने पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और न मिलने पर उसे मारपीट कर घर से भगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 23 Nov 2024 04:47 PM
share Share

रामसनेहीघाट। धरौली गांव निवासी एक महिला ने लखनऊ निवासी अपने पति, सास व देवर के विरुद्ध दहेज प्रताड़ित का आरोप लगाया। उसने कहा कि उसे ससुराल वालों ने घर से भी भगादिया। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। धरौली गांव निवासी सबरीना बानो ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने कहा है कि उसका विवाह छह वर्ष पूर्व लखनऊ जनपद के कुतुबपुर पन्नालाल रोड डालीगंज निवासी मोहम्मद इशहाक के साथ हुआ था। विवाह में विवाहिता के पिता ने अपने सामर्थ्य से अधिक दान दहेज भी दिया था। लेकिन सबरीना के ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे और वह लोग पांच लाख रुपए नगद तथा दो तोले की सोने की चेन की लगातार मांग कर रहे थे। सबरीना के मुताबिक दहेज न मिलने से नाराज उसके पति, सास तथा देवर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। बीते दिनों उसके ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई की और घर से भगा दिया। ससुराल वालों ने कहा कि जब तक दहेज की रकम लेकर नहीं आओगी तब तक मत आना। पुलिस ने सबरीना की तहरीर पर तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें