ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने हड़पे 65 हजार रुपए
रामसनेहीघाट की फूलमती ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अविरल यादव पर 65 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। उसने पैसे जमा करने के लिए दिए थे, लेकिन केवल 49,500 रुपए की रसीद मिली। जब उसने...
रामसनेहीघाट। महिला ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर 65 हजार रुपए बैंक खाते में न जमा करके हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के तासीपुर गांव निवासी फूलमती ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक धुनौली ठाकुरान गांव निवासी अविरल यादव के पास अपने बचत खाते में जमा करने के लिए 65 हजार रुपए दिए थे। जिसमें अविरल ने 49 हजार 500 रुपए जमा की रसीद दी थी। जबकि 15 हजार 500 की रसीद न होने की बात कह कर बाद में देने के लिए कहा था। इसी बीच मार्च में पुत्री की शादी के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसे निकालने गई तो वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि अब अविरल यादव यहां नहीं आते हैं। उसने जब खाते से पैसे निकालने की बात कही तो पता चला कि खाते में पैसा ही नहीं जमा किया गया है। उसने बैंक जाकर संपर्क किया तो वहां भी खाते में रुपया न होने बात बताई गई। जिसकी उसने बैंक से लेकर थाने तक कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने सीओ जटाशंकर मिश्र से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। श्री मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।