डीजे पर गाना बजाने को लेकर बरात में बवाल, बराती-जनाती भिड़े, सात घायल
Barabanki News - त्रिवेदीगंज, बाराबंकी में एक शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बराती और जनाती के बीच विवाद हो गया। इस झगड़े में सात लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और पुलिस...

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में सोमवार देर शाम एक शादी समारोह उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया, जब डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बराती और जनाती आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे सात लोग घायल हो गए। घटना से शादी की खुशियों का माहौल अफरातफरी में बदल गया। हुसैनाबाद गांव निवासी सत्रोहन रावत के यहां पतुरिया खेड़ा गांव से बारात आई थी। रात करीब दस बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर बराती और जनाती पक्षों के युवकों में कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बवाल में बदल गई।
दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुल सात लोग घायल हो गए। इनमे बाराती की तरफ से दीपू (16 वर्ष) पुत्र महेश निवासी पतुरिया खेड़ा, दीपक (20 वर्ष) निवासी पतुरिया खेडा,वीरेंद्र (18 वर्ष) निवासी छंदरौली, राहुल (19 वर्ष) निवासी भवानीगढ़, रायबरेली । जबकि जनाती की तरफ से लवकुश (20 वर्ष), सचिन (22 वर्ष), अरविंद (18 वर्ष), सभी निवासी हुसैनाबाद गांव घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दौमत्रि सेन रावत ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है। पीड़ित पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। इनसेट डीजे हटाने के विवाद में मारपीट, दो घायल सतरिख, बाराबंकी। शरीफाबाद गांव में डीजे गाड़ी को रास्ते से हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें अमर बहादुर और शेर बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद के दौरान डीजे गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। सतरिख थाने में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।