Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsVillagers Demand Removal of Illegal Encroachment Blocking Path in Fatehpur

बाराबंकी-सार्वजनिक रास्ते पर बनाई दीवार, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Barabanki News - फतेहपुर के ग्राम सिहाली में गांव के कुछ व्यक्तियों ने बड़ी मस्जिद से छोटी मस्जिद जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी है। इससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 9 March 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-सार्वजनिक रास्ते पर बनाई दीवार, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। क्षेत्र के ग्राम सिहाली में बड़ी मस्जिद से छोटी मस्जिद जाने के लिए वर्षों से रास्ता बना हुआ था। उक्त रास्ते पर ही गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा करते हुए दीवार खड़ी करवा दी। नतीजा गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार से मुलाकात की और अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहाली में बड़ी मस्जिद से छोटी मस्जिद जाने के लिए रास्ता बना हुआ था। तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुराने इस रास्ते पर गांव के मेराजुद्दीन, हयातुद्दीन, सिराजुद्दीन, शहाबुद्दीन आदि ने जबरन कब्जा कर लिया। इन लोगों ने उस पर दीवार उठा दी गई। जिससे आने-जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। गांव के रईस अहमद, अनुज सिंह, उमेशचन्द्र मो0 आमीन, मो0 तौफीक, हेमन्त कुमार, साहिल, अहमद हुसैन, अकील अहमद आदि ने तहसीलदार वैशाली अहलावत से मिलकर पूरी जानकारी दी। इस दौरान शिकायती पत्र देते हुए सभी ने कहा कि जबरन भूमाफियों द्वारा रास्ते पर कब्जा किया गया है। जिससे लोगों को परेशान ीहो रही है। तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच करायी जायेगी। अवैध निर्माण पाया जाता है तो कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।