Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsVillage Panchayat Organizes Educational Awareness Program with Nipun Bharat Initiative

ग्राम चौपाल में बताई शिक्षा की योजनाएं

Barabanki News - फतेहपुर के पकरियापुर ग्राम पंचायत में प्रधान और सचिव ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। बीइओ आराधना अवस्थी के नेतृत्व में शिक्षकों ने निपुण लक्ष्य, दीक्षा, रीड अलांग और समर्थ ऐप की उपयोगिता बताई। कक्षा 1,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 19 Jan 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। ग्राम पंचायत पकरियापुर में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम में बीइओ आराधना अवस्थी के नेतृत्व में शिक्षक कमलेश कुमार ने निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा ऐप, रीड अलांग ऐप, समर्थ ऐप की उपयोगिता बताते हुए इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। निपुण भारत कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया गया कक्षा 1, 2, और 3 के बच्चों को निश्चित समय में लक्ष्य प्राप्त करना होगा। इसके अलावा डीबीटी, शारदा कार्यक्रम, बालिकाओं हेतु जूडो कराटे, नि:शुल्क पुस्तक, कार्यापुस्तिका शिक्षक संदर्शिका आदि पर भी प्रकाश डाला गया। निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों को पढ़ाकर बेसिक शिक्षा में हुए परिवर्तन को दिखाया गया। क्यूआर कोड स्कैन करना अभिभावकों को सिखाया गया। ग्रामीणों को शिक्षा शपथ दिलाई गई। इस अवसर ग्राम सभा के अनेक अभिभावक व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें