चौपाल में समस्याओं का हुआ निस्तारण
Barabanki News - सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी में ग्राम पंचायत मेला रायगंज और गिदरापुर में चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें पेंशन और किसान सम्मान निधि से संबंधित कई शिकायतें आईं, जिन्हें निस्तारित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि...

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत मेला रायगंज व गिदरापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें पेंशन आदि से संबंधित कई शिकायतें आईं। जिसे निस्तारित किया गया। ग्राम पंचायत मेला रायगंज मेंशुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि माजिद हासमी की अध्यक्षता एंव सचिव कुलदीप वर्मा के संयोजन में चौपाल का आयोजन किया गया। यहां तीन शिकायत आईं। गांव के जगदीश प्रसाद आदि ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेंशन संबंधी समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसका समाधान किया गया। वहीं दूसरी चौपाल सरयू नदी के तलहटी के ग्राम गिदरापुर में हुई। जिसमें पेंशन किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, नाली खड़ंजा के मामलों को सुनकर उसका समाधान किया गया है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि डॉ. रामहेत रावत एवं सचिव राजेश कुमार रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।