कालेजों के भौतिक सत्यापन के लिए छह समितियां गठित
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी ने छह टीमें गठित की हैं जो 15 अक्टूबर तक कालेजों का भौतिक सत्यापन करेंगी। इसमें कालेजों में...
15 अक्टूबर तक 325 विद्यालयों का किया जाना है भौतिक सत्यापन कालेजों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाडट पर फीड की गई है सूचना
बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए कालेजों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइड पर फीड की गई सूचना का भौतिक सत्यापन शुरू हो चुका है। डीएम ने तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में छह टीमें गठित की हैं। यह टीमें 15 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगी। जांच रिपोर्ट को परिषद की वेब साइट पर अपलोड किया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने सितंबर में ही सभी कालेजों से उनके यहां उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य भौतिक संसाधनों की सूचना परिषद की वेबसाइड पर अपलोड करने के आदेश दिये थे। 325 कालेजों द्वारा अपलोड की गई सूचना का भौतिक सत्यापन कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने कालेजों द्वारा दी गई ऑन लाइन सूचना के भौतिक सत्यापन के लिए तहसील स्तर पर एसडीए की अध्यक्षता में छह टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों द्वारा कालेजों में सीसीटीवी, वायस रिकार्ड, राउटर, डीवीआर, मॉनीटर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, दो स्टॉंग रूम, इसमें नाइट विजन सीसीटीवी, पेयजल, कालेज के कक्षों में छात्रों की धारण क्षमता आदि का सत्यापन किया जाएगा। सभी छह टीमें 15 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा इस रिपोर्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।