बाराबंकी-छात्रों के शैक्षिक विकास पर एक जुट हुए प्रधानाचार्य
बाराबंकी में सत्यनाम विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की शैक्षिक संगोष्ठी और वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्रों के शैक्षिक विकास और उन्नयन पर चर्चा...
बाराबंकी। सत्यनाम विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की शैक्षिक संगोष्ठी व वार्षिक बैठक हुई। इसमें विद्यालयों में छात्रों के शैक्षिक विकास और उनके उन्नयन पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानाचार्यों ने कई सुझाव दिये। गोष्ठी में इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए भैरवनाथ इंटर कालेज मऊगोरपुर के प्रधानाचार्य सुशील कुमार जायसवाल को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व राम चरित मानस की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर परिषद के संरक्षक डा. राम कुमार गिरि, अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, मंत्री दिनेश चंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष आलोकनाथ श्रीवास्तव, संतोष कुमार शुक्ल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।