Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीUttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Visit Barabanki on September 24 for Dindayal Upadhyaya Memorial Inauguration

मुख्यमंत्री 24 को आएंगे, कार्यक्रम लगभग तय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 सितम्बर को बाराबंकी आएंगे। वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:26 PM
share Share

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 सितम्बर को बाराबंकी आएंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग तय है। पूरा कार्यक्रम जारी होना शेष है। मुख्यमंत्री बाराबंकी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रेरणा स्थल स्मारक व प्रतिमा स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हरी झण्डी मिलते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। संभावित जनसभा स्थल जीआईसी मैदान को भी दुरुस्त करने की तैयारी में मजदूरों को लगा दिया गया है। एमएलसी अंगद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री से बीते दिनों मुलाकात करके आमंत्रण दिया गया था। जिसमें एमएलसी द्वारा 25 सितम्बर को महान राजनीतिक चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के अवसर पर प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था। इसी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने 24 सितम्बर के कार्यक्रम को लेकर हरी झण्डी दिखा दी है। इसकी सूचना पाकर जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है। वह सबसे पहले पीडब्लूडी निरीक्षण भवन के समीप मैदान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। फिर वहीं पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी लोकार्पण करेंगे। डीएम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के बाद जनसभा भी प्रस्तावित है। इसके लिए जीआईसी मैदान को चिन्हित किया गया है। मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे से होगा।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर शुरू कर दी गई है। गुरुवार को चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी दो दिन जारी रहेगा। इस दौरान डीएम आवास से नाके तक सड़क के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर गुरुवार की शाम से ही जीआईसी मैदान में मजदूरों को लगाकर तैयारियां अधिकारियों ने शुरू कर दी है। इस दौरान पीडब्लूडी के अधिकारियों ने भी पहुंचकर बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था कैसे की जाएगी। इसे लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें