Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUttar Pradesh Board Exam 2025 Control Room Set Up with CCTV Monitoring

सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Barabanki News - बाराबंकी में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह तैयार है। 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 17 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं

बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह से तैयार हो चुका है। सीसीटीवी की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। जिसकी निगरानी डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से की गई। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम पूरी तरह से तैयार हो चुका है। कंट्रोल रूम में 10 कंप्यूटर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से सभी केंद्रों को जोड़ा गया है। केंद्र कंट्रोल रूम से जुड़े है या नहीं इसकी जांच भी की गई, इस दौरान सभी केंद्रों की कनेक्टिविटी कंट्रोल रूम से मिली।

कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में जिला पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह के साथ डीसी अखिलेंद्र सिंह और प्रधानाध्यापक की तैनाती की गई है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में अन्य स्टॉफ की भी तैनाती की जा चुकी है।

इस कंट्रोल रूम से कॉलेजों में कराए गए प्रयोगात्मक परीक्षा पर नजर रखी जा रही है। रविवार को 17 कालेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। इसमें इंटरमीडिएट में रसायन विज्ञान में 457 में 11, जीव विज्ञान में 99 में छह व गृह विज्ञान में 560 में छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुनाई तकनीकी विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा में शत प्रतिशत 27 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें