Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीUP Board Exam 2025 List of 106 Exam Centers Including 11 Sensitive Schools Released

अनंतिम सूची में 11 संवेदनशील स्कूलों को मिली है जगह

यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए 10 नवंबर को 106 परीक्षा केंद्रों की पहली अनअंतिम सूची जारी की गई। इस सूची में पिछले साल संवेदनशील रहे 11 विद्यालय और मानक पूरा नहीं करने वाले दो राजकीय कॉलेज शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 18 Nov 2024 11:13 PM
share Share

बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए जारी गई गई परीक्षा केंद्रों की सूची में पिछले साल संवेदनशील रहे 11 विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। इनके साथ ही मानक पूरा नहीं करने वाले दो राजकीय कॉलेजों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। पहले सूची में शामिल हैं106 केंद्र: यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 10 नवंबर को परीक्षा केंद्रों की पहली अनअंतिम सूची जारी कर दी थी। इस सूची में 106 कालेजों को जगह दी गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में संस्थागत व व्यक्तिगत 76 हजार 53 परीक्षार्थी हैं। इनमें हाईस्कूल में 40 हजार 691 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 444 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में 35 हजार 362 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 2085 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। अनअंतिम सूची में पिछले साल केंद्र रहे 26 कालेजों को सूची से हटाया गया है जबकि 15 नए कालेजों को शामिल किया गया है।

सूची में 11 केंद्र संवेदनशील भी शामिल: जिले में 323 माध्यमिक कालेज हैं। इनमें माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने 106 कालेजों को परीक्षाा केंद्र बनाया है। इन केंद्रों में पिछले साल संवेदनशील रहे 11 परीक्षा केंद्रों को भी जगह दी गई है। इनमें एसजीपी इंटर कालेज सआदतगंज, फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज सफदरगंज, सार्वजनिक वी इंटर कॉलेज हैदरगढ़, राष्ट्रीय इंटर कालेज रनापुर हैदरगढ़, श्री खिलाड़ी दास एचएसएस हसवापुर, एएसडीएस इंटर कालेज करौंदिया, श्री सुंदर लाल इंटर कालेज औरेला, महाराणा प्रताप इंटर कालेज बरेठी, श्रीकृष्ण गुलाब देई इंटर कॉलेज शहावपुर, अयोध्या प्रसाद वर्मा मेमोरियल पी इंटर कालेज पूरे चुरई कोटवा, युगांतर विद्या मंदिर बेलहरा शामिल हैं। हालांकि पिछले साल विभाग द्वारा 19 केंद्रों को संवेदनशील बताया गया था। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र बनाए गए राजकीय हाईस्कूल पूरेडलई, हसनपुर टांडा को केंद्र बनाया गया है। जबकि यहां परीक्षार्थियों के लिए धारण क्षमता कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें