परीक्षा केंद्र के लिए 106 कालेजों की अनअंतिम सूची जारी
बाराबंकी में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 106 केंद्रों की अनअंतिम सूची जारी की है। कॉलेजों से 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 76,053...
बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने रविवार को जिले के लिए 106 केंद्रों की अनअंतिम सूची जारी कर दी है। इन पर 14 नवंबर तक आपत्तियां कालेजों से मांगी गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। इसके लिए रविवार को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने पहली अनअंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें 106 कालेजों को स्थान दिया गया है। सचिव ने इस सूची में शामिल कालेजों को केंद्र बनाए पर पर 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी हैं। इस संंबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने सोमवार को आदेश भी जारी किये हैं। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में संस्थागत व व्यक्तिगत 76 हजार 53 परीक्षार्थी हैं। इनमें हाईस्कूल में 40 हजार 691 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 444 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में 35 हजार 362 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 2085 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। पिछले वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 74456 परीक्षार्थी आवंटित थे। इसके सापेक्ष जिले में 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षार्थियों में हाईस्कूल में 43757 और इंटरमीडिएट में 30699 परीक्षार्थी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।