बाराबंकी-सड़क हादसों में युवक समेत दो लोगों की मौत
बाराबंकी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक वृद्ध की मौत हो गई। पहली घटना में युवक राहुल रावत की अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद मौत हो गई। दूसरी घटना में 65 वर्षीय परशुराम की मोपेड को तेज...
बाराबंकी। देवा व मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद जब युवक व वृद्ध का शव उनके गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर : देवा थाना के मुजफ्फरमऊ गांव निवासी राहुल रावत (30) पुत्र प्रेम चंद शुक्रवार की शाम को किसी काम से माती गया था। शाम करीब सात बजे वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। माती पुल के पास किसान पथ की सर्विस लेन पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने राहुल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया। वाहन चालक उसके सिर को रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ। जिससे राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त की। सूचना गांव पहुंचने पर सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शाम को युवक का शव घर लाया गया तो पूरा गांव एकत्र था। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी हतप्रभ थे। सभी की आंखें नम नजर आ रही थी।
बाइक सवार ने मारी टक्कर: देवा थाना के नरतला मजरे सरसौंदी गांव निवासी 65 वर्षीय परशुराम पुत्र झरोखे चिनहट में सब्जी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे सब्जी बिक्री के बाद वह अपनी मोपेड से घर जा रहे थे। देवा थाना क्षेत्र में माती-बेहटा मार्ग पर मऊ गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास तेज रफ्तार बाइक से आ रहे सूरज कश्यप पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम उधरधौना थाना चिनहट लखनऊ ने परशुराम की मोपेड में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान परशुराम की मौत हो गई। बेलहरा संवाद के अनुसार पलहरी निवासी सुभाष चंद्र किसी काम से बेलहरा बाजार साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से रामपुर मथुरा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने बैंक आफ इंडिया के पास उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने एम्बुलेंस से सुभाष को सीएससी फतेहपुर भेजा जहां पर सुभाष ने हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
इनसेट
छुट्टा पशु को वाहन पर चढ़ाते समय दो सफाई कर्मी गिरे, आक्रोश
जैदपुर। छुटटा जानवर पकड़ने के बाद उन्हे गाड़ी पर चढ़ात्ने के दौरान दो सफाई कर्मी गिर कर घायल हो गए। आनन फानन में उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर सफाई कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
नगर पंचायत जैदपुर में शनिवार को सफाई कर्मियों की टीम छुटटा जानवर पकड़ने के अभियान में लगी हुई थी। इस दौरान दो आवारा मवेशियों को पकड़ कर कर्मचारी गाड़ी पर चढ़ा दिया गया। अचानक दोनों मवेशी गाड़ी पर उपद्रव करने लगे। सफाईकर्मी शिवकुमार व सन्नी अपने को बचाने के चक्कर में गाड़ी से कूद कर भागने का प्रयास करने लगे। मगर पैर फंसने से दोनों गिर पड़े। जिसमें सन्नी का हाथ व शिवकुमार का पैर टूट गया। साथी कर्मचारियों ने कहा कि प्रशिक्षित कर्मचारियों को न लगाकर उनसे दबाव बनाकर जानवर पकड़ने का काम लिया जा रहा है। जिसमें हमेशा खतरा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।