सड़क हादसों में सुरक्षा गार्ड समेत दो की मौत
बाराबंकी में नगर कोतवाली, हैदरगढ़ और सफदरगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक सुरक्षा गार्ड और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।...
बाराबंकी। नगर कोतवाली, हैदरगढ़ व सफदरगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक पॉश कालोनी के सुरक्षा गार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो लोग गंभीर घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा: सीतापुर जिला के महमूदाबाद निवासी आलोक कुमार वर्मा (35) अयोध्या-लखनऊ हाइवे के किनारे नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद कस्बा से आग मन्नत आवासीय कालोनी में सुरक्षा गार्ड था। गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सड़क पार करने के दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर से टकराया था बाइक सवार: हैदरगढ़ संवाद के अनुसार
कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ के गोसूपुर गांव निवासी कमलेश साहू का पुत्र शिवम साहू (17) शुक्रवार सुबह बाइक से चौबीसी की ओर जा रहा था। हाइवे पर भिखरा गांव के करीब पुआल काटने की मशीन बांध कर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने इसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें शिवम गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर सहित चालक फरार हो गया। लोगों ने घायल शिवम को आनन-फानन सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
ट्रक में पीछे से भिड़ी कार: सफदरगंज संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित भगेला मोड़ के निकट गैस सिलेंडर लदे ट्रक में एक कार पीछे से भिड़ गई। इसमें कार सवार सीतापुर जनपद के गुरुनानक कालोनी निवासी सत्यम बाजपेई पुत्र प्रभु बाजपेई निवासी गुरु नानक कालोनी सीतापुर व इनका साथी हरजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह घायल हो गए। दोनों बिहार से सीतापुर वापस लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया है। सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार
तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के खजुरिया गांव के पास से एक किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली से धान लेकर मिल पर बेचनें जा रहा था। खजुरिया गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को रास्ता देने के लिए ट्रैक्टर को सड़क के किनारे किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली भी साथ में गिर गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को हल्की चोंटे आई हैं। घायल का उपचार कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।