सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत
Barabanki News - हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर सोमवार की भोर में हुई मार्ग दुर्घटना...

हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर सोमवार की भोर में हुई मार्ग दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जनपद हाथरस के थाना मुरसान के सैनपुर गांव निवासी तेजबीर सिंह अपने ट्रक में माल लादकर वाराणसी से लखनऊ जा रहा था। लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर कोतवाली हैदरगढ़ के भिखरा गांव के समीप तेजवीर का ट्रक एक दूसरे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक चालक तेजबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरे ट्रक का चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।