किसानों को हक दिलाने में नेजा जी ने गुजार दिया जीवन: राकेश
Barabanki News - बाराबंकी में मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह ने किसानों और गरीबों के हक के लिए जीवनभर संघर्ष किया। सभा में कई...
बाराबंकी। किसानों को उनका हक दिलाने में मुलायम सिंह ने अपना जीवन गुजार दिया। गांव, गरीब, दलित समेत हर वर्ग की लड़ाई उन्होंने लड़ी। सरकार रहते उनकी योजनाएं जरूरतमंदों के लिए रही। स्व. मुलायम सिंह अपने व्यक्तित्व के चलते आज भी लोगों के दिलों में हैं। उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर व्यक्त किए। सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व सांसद रामसागर रावत, जिला महासचिव हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, प्रीतम सिंह वर्मा आदि ने स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती एवं समाजवादी पुरोधा स्व. रामसेवक यादव की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती एवं समाजवादी चिंतक एवं जननायक बाबू राम सेवक यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित भिटरिया कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा नेता विजय यादव, रवि यादव, विनय पांडे, जय किशोर आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।