एमबीबीएस के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा की खुदकुशी
Barabanki News - बाराबंकी के हिंद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस के छात्र विकास प्रसाद यादव का शव बेडशीट के फंदे से लटका मिला। वह पढ़ाई के तनाव में था। साथी छात्र ने उसे भोजन के लिए बुलाने पर शव देखा। पुलिस ने शव...
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में शुक्रवार की देर रात बेडशीट के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। कमरे में साथ रहने वाला छात्र उसे भोजन के लिए बुलाने पहुंचा तो घटना की जानकारी पूरे कालेज में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और परिजनों को सूचना दी। वाराणसी से आए परिजनों को पुलिस ने समझाया तो वह शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल में पाया गया कि छात्र पढ़ाई को लेकर परेशान रहता था। भोजन के लिए बुलाने गया था कमरे का सहपाठी : वाराणसी जनपद के थाना बड़ागांव के ग्राम खुशहालीपुर निवासी डा. अशोक कुमार यादव का पुत्र विकास प्रसाद यादव (24) बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। कालेज के हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर वह कमरा नम्बर 26 में वह अपने रूम पार्टनर मनीष सिंह के साथ रहता था। शुक्रवार की रात को मनीष पड़ोस के कमरे में किसी काम से गया था। रात करीब 9:30 बजे मनीष भोजन के लिए विकास को बुलाने के लिए अपने कमरे में पहुंचा था। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला वह चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर मौके पर अन्य छात्र व हॉस्टल के कर्मचारी पहुंचे। कमरे में विकास का शव बेडशीट के बने फंदे से पंखे पर लटक रहा था। जिसे देख सभी स्तब्ध रह गए।
पीएम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि : छात्र की मौत के मामले में परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर राम अवतार ने बताया कि विकास के परिजन वाराणसी से जब हिंद अस्पताल पहुंचे तो उन लोगों ने शव को देने का आग्रह किया। पोस्टमार्टम वह नहीं कराना चाहते थे। मगर पुलिस ने उन्हें समझाया तो वह फिर पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि विकास के पिता ने साफ मना किया था कि मीडिया में कोई जानकारी नहीं दी जाए। चौकी इंचार्ज के अनुसार पीएम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि हुई है। प्रथम दृश्य जांच में पाया गया कि छात्र पढ़ाई को लेकर तनाव में रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।