Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीTragic Incident 14-Year-Old Girl Dies After Wall Collapses in Rain-Soaked Village

सीलन पाकर ढही कच्ची दीवार, मलबे में दबकर किशोरी की मौत

गंजरिया मजरे देवगहना गांव में बारिश के बाद एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे 14 वर्षीय रोशनी मलबे में दब गई। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:55 PM
share Share

कोठी। थाना क्षेत्र के गंजरिया मजरे देवगहना गांव में बुधवार की शाम हुई बारिश के बाद सीलन पाकर एक कच्ची दीवार गुरुवार की शाम भरभराकर ढह गई। दीवार के पास मौजूद 14 वर्षीय किशोरी मलबे में दब गई। इस घटना से घरवालों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटा कर किशोरी को निकाला। उसे गंभीर चोटें आईं थीं। परिजनों ने उसे आनन-फानन सीएचसी कोठी पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सूचना पाकर मौके पर राजस्वकर्मियों ने आकर निरीक्षण कर रिपोर्ट एसडीएम को भेजी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के गंजरिया मजरे देवगहना गांव निवासी रामसुध यादव का पीछे का मकान तो पक्का है लेकिन आगे के हिस्से में अभी भी कच्ची दीवारें खड़ी थी। बुधवार की शाम को बारिश के बाद कच्ची दीवार काफी भींग गई थी। नमी का असर यह रहा कि गुरुवार की शाम को उक्त कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। इस दीवार के पास ही रामसुध की 14 वर्षीय पुत्री रोशनी बैठी हुई थी। दीवार के मलबे के नीचे रोशनी दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने देखा कि रोशनी मलबे में दबी है तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन मलबे को हटा कर नीचे दबी रोशनी को निकाला। उसे गंभीर चोटें आईं थी और वह बेहोश थी। परिजनों ने उसे आनन-फानन सीएचसी कोठी पहुंचाया गया। यहां मौजूद डा. सुनील पंकज ने रोशनी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उधर, क्षेत्रीय लेखपाल राहुल कनौजिया ने भी मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक मदद दिलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें