Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Death of Bus Conductor Due to Delay in Medical Attention After TI s Harshness

चेकिंग के दौरान बस परिचालक की हार्ट अटैक पड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया टीआई पर आरोप

Barabanki News - बाराबंकी में एक रोडवेज बस के परिचालक सुरेश चन्द्र सैनी की तबियत चेकिंग के दौरान बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि टीआई ने उन्हें डांटा और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 10 Dec 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। रोडवेज की अनुबंधित बस बाराबंकी से टिकैतनगर जा रही थी। बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट टीआई चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बस परिचालक की हालत बिगड़ने लगी। जब तक ड्राइवर उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचता तब तक परिचालक की मौत हो चुकी थी। इसे लेकर परिजनों ने टीआई पर परिचालक को डांटने फटकारने व समय से अस्पताल न पहुंचाने का आरोप लगाया है। बाराबंकी से अनुबंधित बस संख्या यूपी 41 एटी 2760 सुबह लगभग सात बजे पुराने बस स्टेशन से टिकैतनगर के लिए चली। बस बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे पर शहाबपुर टोल प्लाजा के करीब पहुंची कि परिवहन विभाग के टीआई ने चेकिंग के लिए बस को रोका। बस चेकिंग के दौरान ही परिचालक सुरेश चन्द्र सैनी (58) पुत्र इंद्रेश सैनी निवासी ग्राम जेवरी थाना मसौली की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद बस चालक ने बस को मोड दिया। जब चालक परिचालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने सुरेश चन्द्र सैनी को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने उन्हें हार्ट अटैक पड़ी की बात चालक से बताई। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में परिचालक व परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर सभी ने आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान आरआई ने परिचालक श्री सैनी को जमकर फटकारा और टिकट बनाने की मशीन भी ले ली। इसके बाद ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। इतना ही नहीं परिचालकों ने बताया कि सुरेश सैनी की तबियत बिगड़ने के बावजूद आरआई सीधे उसे लेकर अस्पताल नहीं पहुंचे। वह बस को लेकर नए बस स्टेशन गए। वहां से फिर चालक सुरेश सैनी को लेकर अस्पताल पहुंचा। इलाज समय से मिलता तो उसकी जान बच सकती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें