Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Attack 7-Year-Old Girl Killed by Wild Dogs in Barabanki

जंगली कुत्तों के हमले में सात साल की मासूम की मौत

Barabanki News - बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में, सात वर्षीय महक पर जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। खेत में आलू बीनते समय कुत्तों ने उसे नोंच डाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
जंगली कुत्तों के हमले में सात साल की मासूम की मौत

बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के हजरतपुर गांव में शुक्रवार की शाम खेत में आलू बीनने गई सात साल की मासूम पर जंगली कुत्तों ने हमला कर उसे नोंच डाला। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े तो कुत्ते भाग गए। परिजन व ग्रामीण गंभीर हालत में बालिका को शहावपुर गांव में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। उसे जिला अस्पताल फिर यहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। शनिवार को बालिका की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में कुत्तों की दशहत बनी है। खेत में आलू बीनने गई थी बालिका: हजरतपुर गांव निवासी सुनील कुमार गौतम के दो बच्चे एक पुत्री महक (सात) व पुत्र शौर्य (तीन) थे। महक प्रमोद मांटेसरी स्कूल शहावपुर में नर्सरी की छात्रा थी। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे महक अपने हमउम्र दो अन्य बच्चों के साथ गांव के पास खेत में आलू बीनने गई थी। अचानक इन बच्चों पर करीब आधा दर्जन जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे भागे लेकिन महक खेत में गिर पड़ी। इस पर कुत्तों ने उसे नोंचना शुरू कर दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान लाठी डंडा लेकर दौड़े तो कुत्ते वहां से भाग कर पास के बाग में चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें