Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Accident on Purvanchal Expressway 3 Dead 16 Injured Including Maharashtra Travelers

संशोधित- बाराबंकी-खड़ी बस में टकराई मिनी बस, चार लोगों की मौत, 16 घायल

Barabanki News - लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। सभी यात्री महाराष्ट्र के निवासी थे और अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 16 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
संशोधित- बाराबंकी-खड़ी बस में टकराई मिनी बस, चार लोगों की मौत, 16 घायल

लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा मृतक व घायल महाराष्ट्र प्रांत के निवासी, दो घायल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

हादसा

बाराबंकी,संवाददाता। थाना क्षेत्र में राजापुर फुटहा गांव के पास रविवार की भोर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रेवलर (मिनी बस) टकरा गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई और 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया गया। वहां पर घायल महिला की भी मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। पांच घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक व घायल महाराष्ट्र प्रांत के हैं। यह सभी लोग मथुरा से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।

भोर साढ़े पांच बजे हुई दुर्घटना : छत्तीसगढ़ के 45 यात्रियों को लेकर एक निजी बस अयोध्या की जा रही थी। शनिवार की देर रात लोनीकटरा थाना क्षेत्र में राजापुर फुटहा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यह बस खराब हो गई। चालक ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे राजापुर फुटहा गांव के पास खड़ी की। उधर महाराष्ट्र के नादेड़ जिले से 20 यात्री किराये की एक मिनी ट्रेवलर बस से मथुरा गए थे। वहां से सभी लोग अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए। रविवार भोर मिनी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में राजापुर फुटहा गांव के पास पहुंचा था। इसी दौरान बस पहले खड़े बस से भिड़ गई।

मौके पर ही हो गई तीन लोगों की मौत: हादसे के बाद अंदर चीख पुकार मच गई। लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। कई यात्री खून से लथपथ थे। इस हादसे में दीपक (40), सुनील (55) , अनुसूइया (45) निवासी नादेड़, महाराष्ट्र की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी गोसाईंगंज (लखनऊ) भेजा। वहां पर इलाज के दौरान जयश्री (40)निवासी नादेड़, महाराष्ट्र की मौत हो गई। डाक्टरों ने माधवराम (35), श्रीकान्त (37) की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें