Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीTragic Accident Mother Dies Daughter Survives After Bike Collision in Kothi

बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत, युवक घायल

कोठी चौराहा पर एक तेज रफ्तार बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां मालती देवी की मौत हो गई, जबकि बेटी बच गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मां को मृत घोषित कर दिया गया और बाइक सवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 11 Nov 2024 02:18 PM
share Share

कोठी। कोठी चौराहा पर पैदल सड़क पार कर रही मां-बेटी को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बेटी तो बच गईं मगर उसकी मां और बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी कोठी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेटी शादी की खरीदारी को आई थी वृद्धा: कोठी थाना क्षेत्र के कुबेरपुरवा मजरे कोठी गांव निवासी मालती देवी (60) पत्नी स्व. शिवप्रसाद की पुत्री का दो दिसंबर को विवाह होना तय है। सोमवार सुबह विवाह की खरीदारी को लेकर वृद्धा कोठी चौराहे अपनी बेटी के साथ पहुंची थी। वह बेटी को लेकर हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग को पैदल पार कर रही थी। इसी दौरान नई सड़क तिराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने वृद्धा को ठोकर मार दी। हादसे में वृद्धा के साथ बाइक सवार युवक अरविंद पुत्र मंगेश निवासी बक्करपुर मजरे मीरापुर थाना सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों के साथ ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सभी ने घायलों को कुछ दूरी पर स्थित सीएचसी कोठी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने करने वृद्धा मालती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टरों ने घायल युवक अरविंद को जिला अस्पताल रेफर किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे वृद्धा के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। एसएसआई शिव सागर तिवारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें