Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTraffic Police and ARTO Conduct Checking Campaign Against Vehicles Parked on Highways

बाराबंकी-हाइवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू, किये गए छह चालान

Barabanki News - बाराबंकी में यातायात पुलिस और एआरटीओ ने हाइवे और सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह ट्रक चालकों का चालान किया गया। अधिकारियों ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट की स्थिति का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-हाइवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू, किये गए छह चालान

बाराबंकी। हाइवे व सड़कों के किनारे खड़े किये जाने वाले वाहनों के खिलाफ शनिवार को यातायात पुलिस व एआरटीओ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान छह ट्रक चालकों का चालान किया गया है। हाइवे पर खड़े किये जाते हैं वाहन: लखनऊ-अयोध्या हाइवे, बाराबंकी- बहराइच हाइवे, देवा रोड, लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों के किनारे वाहनों का खड़ा करते हैं। कई बार इसके कारण हादसे होते हैं। कई बार लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। इस संबंध में दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने खबर भी प्रकाशित की थी।

चालकों में मचा हड़कंप: हिन्दुस्तान की खबरों को संज्ञान लेते हुए यातायात के प्रभारी राम यतन यादव व एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने हाइवे व मार्गों के किनारे वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने चौपला से सफदरगंज चौराहा तक अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने छह ट्रक चालकों का चालान किया। इससे वाहन चालक अपने वाहन लेकर भाग खड़े हुए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने इस मार्ग पर चिंहित ब्लैक स्पॉट की स्थिति भी देखी। वहां पर रही खामियों को दूर करने के संबंध में योजना बनाई। टीएसआई ने बताया कि चेकिंग अभियान चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें