चोरी के मामले में तीन शातिर गिरफ्तार
Barabanki News - फतेहपुर पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन चोरी की बैट्री और अन्य सामान बरामद हुए हैं। आरोपियों ने कई महीनों में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाएं की थीं। उन्हें जेल भेज दिया...

बाराबंकी। फतेहपुर पुलिस ने चोरी के तीन बैट्री के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। फतेहपुर पुलिस ने रविवार की सुबह गस्त के दौरान अर्जुन कश्यप पुत्र रामस्वरूप, अंकित कश्यप पुत्र शिवराज कश्यप व आकाश कश्यप पुत्र रामकिशुन कश्यप निवासी ग्राम गोड़ियन पुरवा थाना फतेहपुर को एसके कोल्ड स्टोर ग्राम भदनेवा के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, तीन बैट्री, एक बोरी डीएपी खाद, एक शीशी कीट नाशक व तीन हजार 320 रुपये बरामद हुआ है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रेकी करने के पश्चात ग्राम, कस्बों में घरों व दुकानों आदि को चिन्हित कर चोरी की घटना करते हैं। आरोपियों ने करीब दो माह पूर्व कस्बा इसरौली में तेल पेरने की दुकान में चोरी किया था। साथ ही करीब 20 दिन पूर्व ग्राम बसारा में स्थित पंचायत भवन में, एक सप्ताह पूर्व ग्राम इसरौली मुण्डेरी रोड स्थित खाद व दवा की दुकान में, करीब चार दिन पूर्व वारिस नगर रोड पर ग्राम मोहद्दीपुर के खाद की दुकान में, करीब दो दिन पूर्व वारिस नगर में ई-रिक्शा से बैट्री चोरी, तीन माह पहले प्रधान मार्केट में चोरी की थी। इसके अलावा करीब एक माह पूर्व ग्राम पाल पाटन स्थित खेत से मोटर चोरी व एक माह पूर्व कस्बा फतेहपुर में यूनियन बैंक के पास से एक महिला का पर्स चोरी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।