अलग-अलग किशोरी ने फंदा लगा की खुदकुशी
Barabanki News - बाराबंकी के सफदरगंज, बड्डूपुर और कोठी थाना क्षेत्रों में एक किशोरी सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। किशोरी ने माता-पिता की अनुपस्थिति में फंदा लगाया। दूसरी घटना में विवाहिता ने दहेज की प्रताड़ना के...

बाराबंकी। सफदरगंज, बड्डूपुर व कोठी थाना क्षेत्रों में एक किशोरी समेत तीन लोगों ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। इस घटनाओं से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। किशोरी ने लगाया फंदा: सफदरगंज संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रतापगंज में रविवार की दोपहर गुलपशा (14) पुत्री पप्पू राइन अपने आठ वर्षीय भाई व छोटी बहन के साथ घर पर थी। उसकी मां बकरी चराने और पिता ऑटो चलाने के लिए गया हुआ था। मां के घर लौटने पर उसका शव कमरे में बांस की बल्ली से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। यह देखकर वह चीख पड़ी और इसकी सूचना पर उसका पति भी लौट आया।
परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। चौकी इंचार्ज रसौली अजहर खान शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मां की फटकार से किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है। मायके में विवाहिता ने लगाया फंदा: निन्दूरा संवाद के अनुसार बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के परवर भारी गांव निवासी राम कमारी ने कोतवाली में दिए गये प्रार्थना पत्र में बताया कि अपनी पुत्री पूनम यादव उर्फ़ संजना की शादी 19 फरवरी को सीतापुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सटल्ला गांव निवासी पंकज यादव पुत्र प्रमोद यादव के साथ की थी। ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये नगद की मांग कर रहे थे। इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर रविवार को उसने मायके में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्नी के नहीं आने पर लगाया फंदा: कोठी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मजरे इब्राहिमाबाद गांव निवासी शिवमंगल यादव (30) पुत्र रामजीत यादव की ससुराल लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव है। करीब पांच दिन पहले उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। शिवमंगल शनिवार को ससुराल में गया था लेकिन वह पत्नी को लिये बिना ही घर लौट आया था। शनिवार की रात उसे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शव का पीएम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही। बताया जा रहा है कि पत्नी के नहीं आने से क्षुब्ध होकर युवक ने फंदा लगा कर खुदकुशी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।