Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsThree Dead in Multiple Road Accidents in Barabanki Serious Injuries Reported

सड़क हादसों में साले बहनोई समेत तीन की मौत, एक गंभीर

Barabanki News - बाराबंकी में मसौली और हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में साले बहनोई समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से एक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 13 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। मसौली व हैदरगढ़ थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में साले बहनोई समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को सीएचसी हैदरगढ़ से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। रोडवेज बस चालक ने मारी टक्कर: मसौली संवाद के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जरुवा पुरवा निवासी ओमप्रकाश (65) पुत्र श्रीपाल मसौली थाना क्षेत्र के फतेपुरवा में रिश्तेदारी में बहू को छोड़ कर बाइक से घर लौट रहे थे। बाराबंकी रामनगर हाइवे के मसौली चौराहा पर पहुंचकर वह भयारा की ओर हाईवे को पार कर रहे थे। इसी दौरान रामनगर की ओर जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस के चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ओम प्रकाश दूर जा गिरे। बाइक रोडवेज बस की नीचे फंस गई। इसके बावजूद चालक ने बस नहीं रोकी। रोडवेज बस के नीचे फंसी बाइक घसीटती जा रही थी, जिससे चिंगारियां निकलने लगी। काफी दूर बाद बस रोककर चालक व परिचालक भाग निकले। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बस के नम्बर के आधार पर रोडवेज से चालक का नाम लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अज्ञात वाहन के चालक ने मारी टक्कर: हैदरगढ़ संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के घरकुईयां गांव निवासी रविशंकर (46) की पुत्री की शादी रायबरेली के बछरावां क्षेत्र में हुई है। रविवार को वह अपने बहनोई सतीश कुमार गौतम (56) पुत्र स्व़ खुशीराम ग्राम तारागंज थाना हैदरगढ़ के साथ पुत्री की ससुराल बछरावां गए थे। रात में वह दोनों चालक प्रदीप कुमार के साथ कार से वापस घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच मार्ग पर पोखरा चीनी मिल के समीप धरौली गांव के पास किसी बड़े वाहन चालक ने इनकी कार में टक्कर मार दी। इसमें कार सवार रविशंकर, इनके बहनोई सतीश कुमार गौतम व चालक प्रदीप गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को कार से निकाल कर आनन-फानन सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। यहां डाक्टर ने रविशंकर व सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। चालक प्रदीप की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।

उध, फतेहपुर संवाद के अनुसार रायबरेली जिले के अशरफाबाद गांव निवासी आकाश सिंह चौहान पाइप लाइन डालने की एक कंपनी में ठेकेदारी करता है। सोमवार शाम फतेहपुर के मदनपुर गांव में पाइपलाइन का काम देख कर वह घर जा रहा था। रास्ते मे दशरथपुर पुल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। राहगीरों की मदद से घायल आकाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसरौली चौकी प्रभारी साधना सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की तलाश हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें