Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsThieves Steal Thousands in Electronics from Shop in Haidargah

इलेक्ट्रानिक दुकान से हजारों की चोरी

Barabanki News - हैदरगढ़ के बारा गांव में चोरों ने एक इलेक्ट्रानिक दुकान की छत से घुसकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। दुकान के मालिक राहुल और महेश वर्मा ने बताया कि चोरों ने छत का जाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 20 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में शनिवार की रात चोरों ने सड़क के किनारे स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान की छत से रास्ते घुसे चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। रविवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना हैदरगढ़ के ही जलालपुर गांव निवासी राहुल वर्मा व महेश वर्मा बारा गांव में एक दुकान में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग व बैग बनाकर बेचने का काम करते हैं। शनिवार की रात में बदमाश छत का जाल उखाड़ कर जीने से दुकान के अंदर पहुंच गए। चोरों ने दुकान में रखा हजारों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान व कई सिले बैग चोरी कर लिया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें