Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीThieves Loot Rs 1 5 Lakh Worth Mentha Oil and Cash in Kachuhanpurwa Village

बाराबंकी-मेंथा आयल समेत दो लाख से अधिक का सामान ले गए चोर

बेलहरा के कछुहनपुरवा गांव में चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर पचास हजार नकदी, जेवर और करीब पौने दो सौ किलो मेंथा आयल चुरा लिया। रामकिशोर के घर में चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 13 Aug 2024 11:29 PM
share Share

बेलहरा। थाना मोहम्मदपुर खाला के ग्राम कछुहनपुरवा गांव में चोरों ने धावा बोला। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने पचास हजार की नकदी, जेवर के साथ करीब पौने दो सौ किलो मेंथा आयल को भी उठा ले गए। करपे में भरकर रखे मेंथा को ले जाने के लिए किसी वाहन के प्रयोग की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कछुहनपुरवा गांव के निवासी रामकिशोर का परिवार सोमवार को बरामदे में सो रहा था। मंगलवार को भोर में जब परिजन जागे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है। कमरे में पहुंचे तो सभी की आंखें फटी रह गई। बक्से का ताला टूटा था और सामान सभी फैला हुआ था। इतना ही नहीं कमरे में करपों में भरकर रखा एक कुंतल अस्सी किलो मेंथा आयल भी गायब था। इसे लेकर घर में मचे शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। गृहस्वामी रामकिशोर ने मोहम्मदपुर खाला पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को रामकिशोर ने बताया कि बक्से में पचास हजार रुपए नकद रखे थे। इसके साथ ही पचास हजार से अधिक के जेवर भी चोर ले गए। रामकिशोर के अनुसार चोरों द्वारा डेढ़ लाख से अधिक कीमत का मेंथा आयल भी चोरी कर लिया गया। इसे लेकर ग्रामीणों में चर्चा थी कि चोरों द्वारा किसी वाहन का प्रयोग किया गया होगा। क्योंकि पौने दो सौ लीटर मेंथा आयल दो-चार चोर भी उठाकर नहीं ले जा सकते हैं। चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें