Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsThieves Attack Technical Assistant in Fatehpur Steal Motorcycle After Violent Assault

बाइक लूट के मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग

Barabanki News - फतेहपुर के नगर क्षेत्र में बदमाशों ने प्राविधिक सहायक पर हमला किया। उन्होंने उसकी आंख में मिर्च झोंककर लाठी-डंडों से पीटकर बाइक लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और CCTV...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 14 Jan 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। नगर क्षेत्र में प्राविधिक सहायक की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने लाठी-डन्डों से पिटाई करने के बाद बाइक लूटकर फरार हो गए थे। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर सकती है। फतेहपुर नगर क्षेत्र स्थित बेलहरा नहर पटरी पर नौ जनवरी को हरीश कुमार सूरतगंज राजकीय बीज भंडार में प्राविधिक सहायक पर तैनात कर्मचारी लंच करने के बाद अपने कार्य स्थल सूरतगंज जा रहे थे। तभी इनके साथ बदमाशों ने शारदा नहर पटरी पर आंखों में मिर्च झोंक कर मारपीट कर उन्हें लहूलुहान करते हुए बाइक छीनकर फरार हो गये थे। दिनदहाडे़ हुई इस वारदात को लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। घटना के पश्चात् विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सर्विलांस व स्वाट टीम के साथ तीन टीमें लगायी गयी है। जिनके द्वारा बदमाशों के सुराग खगालने के लिए बराबर पुलिस दबिशें दे रही है। लूट कांड के मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। लूट कांड में जिले के अलावा सीतापुर आदि जिले के बदमाश के शामिल होने की संभावना है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि जांच की जा रही है। कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें