प्रधानों ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Barabanki News - जैदपुर। हरख ब्लॉक में लोगों की समस्याओं का निस्तारण न किए जाने मजिस्ट्रेट की...

जैदपुर। हरख ब्लॉक में लोगों की समस्याओं का निस्तारण न किए जाने मजिस्ट्रेट की पट्टी लगाकर वाहन चालकों द्वारा अवैध वसूली किए जाने से नाराज प्रधान संग ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। प्रधानों ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान न हुआ तो धरना दिया जाएगा।
हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में पिछले कई दिनों से जनहित से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। कई समस्याओं को लेकर प्रधानों में काफी आक्रोश बना हुआ था। ब्लॉक परिसर में मजिस्ट्रेट की पट्टी लगा के वाहन चालक द्वारा वसूली को लेकर भी सभी नाराज थे। इन्हीं समस्याओं को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष सीमा वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि चट्टान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने मंगलवार को सीडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजेन्द्र वर्मा, शीला, अवध राम वर्मा, रामफेर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।