बाराबंकी-नहर में कूदे युवक का शव चार दिन बाद बरामद
Barabanki News - हिन्दुस्तान संवाद बाराबंकी चार दिन पहले लोनीकटरा थाना क्षेत्र में शारदा नहर में कूदे...
हिन्दुस्तान संवाद बाराबंकी
चार दिन पहले लोनीकटरा थाना क्षेत्र में शारदा नहर में कूदे युवक का शव हैदरगढ़ के पोखरा रेगुलेटर में मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेगुलेटर में फंसा शव देख जुटे ग्रामीण : कोतवाली हैदरगढ़ के समीप पोखरा रेगुलेटर पर शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बहता दिखा। शव देख भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर हैदरगढ़ पुलिस ने रेगुलेटर में फंसे शव को बाहर निकलवाया। लोनी कटरा से पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की : हैदरगढ़ पुलिस को 4 दिन पूर्व लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिशुनपुर गांव के पास शारदा नहर में पुल से युवक के छलांग लगाने की सूचना थी। ग्राम घोड़सारा थाना नगराम जिला लखनऊ निवासी अंकित कुमार (20) पुत्र रविंद्र गौतम ने मंगलवार सुबह 9 बजे साइकिल से बिशुनपुर नहर पर आया था। साइकिल पुल पर खड़ी करके उसने नहर में छलांग लगा दी थी। लोनीकटरा पुलिस के अथक प्रयास करने के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका था। हैदरगढ़ पुलिस ने लोनीकटरा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। पुलिस परिजनों को लेकर पोखरा रेगुलेटर पर पहुंची। परिजनों ने शव की शिनाख्त अंकित कुमार के रूप में की। शव को देखते ही परिजन चीख चीख कर रोने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।