Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTeenager Found Hanging in Khanpur Village Mystery Surrounds Suicide

घर में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव

Barabanki News - सतरिख के खानपुर गांव में 17 वर्षीय शालिनी का शव कमरे में पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने शव देखा और चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 18 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
घर में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव

सतरिख। थाना के खानपुर गांव में सोमवार की सुबह 17 वर्षीय किशोरी का शव कमरे में छत में मौजूद पंखे के हुक से साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजन किशोरी के शव को फंदे से लटका देख चीख पड़े। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशोरी के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सतरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी रज्जन लाल की छह संतानें हैं। तीन बेटियों व तीन बेटों में 17 वर्षीय शालिनी मझली संतान थी। सोमवार की सुबह शालिनी रावत का शव उसके कमरे में छत में लगे पंखे के हुक से साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला। भाई बहनों ने शव को देखा और चीख पड़े। चीखपुकार सुनकर अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किशोरी के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि किशोरी के खुदकुशी करने के कारण की नहीं हो सकी। परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें