Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsSwami Vivekananda Jayanti Celebrated in Barabanki with Inspirational Insights

स्वामी विवेकनंद का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादाई है

Barabanki News - बाराबंकी में अधिवक्ता परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह मनाया गया। जिला न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 19 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने कहा की स्वामी विवेक नंद का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने ने कहा की युवा वर्ग को स्वामी जी का जीवन सदमार्ग दिखाने की ताकत रखता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर तिर्पठि ने की। अधिवक्ता परिषद के पूर्व प्रांत संयोजक अमर नाथ मिश्र ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा की स्वामी जी का दर्शन आज भी प्रासंगिक है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोग विवेकानंद जी के जीवन दर्शन, कार्यशैली से प्रेरणा लेकर अपने सार्थक जीवन की राह तलाश सकते हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने कहा कि स्वामी जी मूर्ति पूजा के समर्थक नहीं थे, लेकिन वे सशक्त विचार धारा के धनी थे। इस अवसर पर अनूप कल्याणी वा सुरेश चंद्र गौतम ने भी विचार व्यक्त किए।

समारोह में जिला बार के महामंत्री अशोक वर्मा, जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, महामंत्री सचिन प्रताप सिंह, बीके दीक्षित, हरीश अगिनहोत्री आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें