बाराबंकी-रास्ता बन गया नाला, गंदे पानी से होकर गुजर रहे लोग
Barabanki News - बाराबंकी के बंकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत निगरी में स्वच्छ भारत मिशन अभियान का असर खत्म होता जा रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से लोग गंदे पानी से गुजर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का...

बाराबंकी। गांवों में जलनिकासी, सफाई के लिए भले ही लाखों रुपये हर साल खर्च होते हों, लेकिन बंकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत निगरी है यहां पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान दम तोड़ रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से रास्ते पर घरों का पानी बह रहा है। हालात यह है कि सुबह बच्चे हाथों में चप्पल जूता लेकर गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी बीडीओ, प्रधान व सचिव ने इस समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत निगरी के नानीपुरा गांव में आरसीसी मार्ग है। इसके किनारे नाली न होने से आस पास के घरों से निकलने वाला पानी जमा है। यह रास्त देखने में नाला लग रहा है। नानीपुरा निवासी इंद्रपाल यादव ने बताया कि करीब दस साल पहले जिला पंचायत सदस्य स्व. मुकेश वर्मा ने अपनी निधि से आरसीसी रोड का निर्माण कराया था। उसके बाद पानी निकास के लिए नाली का निर्माण आज तक नहीं हो सका। गांव के उमेश, धीरज, नीरज, रामू सहित दर्जनों ग्रामीणों के घर का पानी आरसीसी रोड पर ही हमेशा बहता रहता है। जिससे जल भराव रहता है। ग्रामीण कल्याण कुमार ने बताया कि नाली निर्माण कर गांव के पश्चिम तालाब में पानी गिराया जा सकता है। कई बार इस मामले में ग्राम प्रधान किरन रावत से लेकर बीडीओ तक शिकायत की गई, लेकिन ग्राम प्रधान व बीडीओ की उदासीनता के चलते इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका। हर साल इस गंदे पानी से संक्रमण फैलता है जिससे लोग डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से पीड़ित होते हैं। इसका कोई अस्थाई समाधान तक नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि नाली का इस्टीमेट बन गया है जल्द ही नाली निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।