क्रय केंद्रों पर नहीं बढ़ रही गेहूं खरीद की रफ्तार
Barabanki News - रामनगर में गेहूं की खरीद धीमी है। रामनगर हाट शाखा के दो केंद्रों पर 1100 कुंतल और सूरतगंज हाट शाखा में 700 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। किसानों का कहना है कि सरकारी दर 2425 रुपये कुंतल है, जबकि बाजार में...

रामनगर। क्षेत्र में गेहूंखरीद की रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है। रामनगर हाट शाखा के दो केंद्रों पर मिलाकर 1100 कुंतल गेंहू ही खरीदा जा सका है। सूरतगंज हाट शाखा में दो सेंटरों को मिलाकर 700 कुंतल ही गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू का सरकारी रेट 2425 रुपये कुंतल है, जबकि बाजार में 2450 से 2480 तक प्रति कुंतल दाम बताए जा रहे हैं। व्यापारियों से अच्छा भाव मिलने के कारण किसान बाहर ही गेहूं बेच दे रहे हैं।
इस बाबत किसानों का कहना है कि गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के बाद तमाम तरह की प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है। वैसे भी किसान सरकारी केंद्र मे बैंक खाता देकर फिर बैंक जाकर पैसा निकालने से बच रहे हैं। व्यापारी खेत से ही गेहूं खरीद रहे है। यही वजह है कि सरकारी खरीद की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। किसान राम दुलारे, कन्हैया, बाबू, जुग्गी लाल, शिव कुमार कहते हंै कि सरकारी केंद्रों पर राज्य सरकार बोनस बढ़ा दे तो रेट कुछ ज्यादा हो जाए, तभी खरीद बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।