Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsSeminar on Digital Arrest Awareness on Negative Use of Social Media at Jawaharlal Nehru Memorial PG College

बाराबंकी-डिजिटल अरेस्ट विषय पर हुई संगोष्ठी

Barabanki News - बाराबंकी के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में 'डिजिटल अरेस्ट: सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. सीताराम सिंह ने छात्रों को इंटरनेट के सकारात्मक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 22 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-डिजिटल अरेस्ट विषय पर हुई संगोष्ठी

बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में शनिवार को डिजिटल अरेस्ट: सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डा.) सीताराम सिंह ने छात्रों का इण्टरनेट के प्रयोग के प्रति सावधान रहने का आह्वान किया। महाविद्यालय के संरक्षक के रूप में छात्र-छात्राओं को न केवल साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए साथ ही उनके मूल कर्तव्य के प्रति भी प्रेरित किया। उन्होंने इण्टरनेट की आवश्यकता बताते हुए छात्रों को इसके सकारात्मक पहलू से तो अवगत कराया ही, साथ ही नकारात्मक प्रभाव से स्वयं को बचाते हुए इसके प्रयोग की सलाह दी। विशिष्ट वक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डा. संतोष कुमार गौड़ ने डिजिटल अरेस्ट की सम्पूर्ण प्रक्रिया और उसके प्रभाव की विस्तारपूर्वक बताया। मध्यकालीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष मानव कुमार सिंह छात्र-छात्राओं को भयभीत न होने और लालच में न पड़ने का सूत्र देते हुए ‘डिजिटल अरेस्ट‘ से बचने के उपायों की विस्तार से चर्चा की। विगत दिनों में डिजिटल अरेस्ट की घटित घटनाओं का उल्लेख करते हुए उसके मूल कारणों पर चर्चा को भी। इसके साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं प्रेम नारायण गुप्ता, आशीष कुमार मिश्र और सहिबा बानो ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी में हिन्दी विभाग के प्रो. कृष्णकान्त चन्द्रा, प्रोफेसर डा. मनीष पाण्डेय, प्रो. अनुपमा श्रीवास्तव, प्रो. माधुरी वर्मा, प्रो. अमित कुमार, प्रो. अनिता सिंह, प्रो. अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रो. विजय कुमार वर्मा, प्रो. हेमन्त कुमार सिंह, प्रो. रीना सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें