बाराबंकी-प्रदर्शनी में बच्चों के माडलों को सभी ने सराहा
निन्दूरा के युगांतर विद्या मंदिर में महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस की पुण्य तिथि पर विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने 50...
निन्दूरा। युगांतर विद्या मंदिर झरसवां परिसर में महान भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस की पुण्य तिथि पर विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता पीयूष वर्मा, जितेंद्र वर्मा व शुभम् वर्मा के मार्ग निर्देशन में बच्चों द्वारा बनाए गए न्यूक्लियर पावर प्लांट चंद्रयान,ज्वालामुखी, एसिड रेन, हृदय की कार्य प्रणाली, कूड़ा निस्तारण व राम मंदिर के वास्तुशिल्प पर आधारित 50 से अधिक मॉडलों को सभी ने सराहा। इस मौके पर प्रबंधक सूर्या तोष सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।