Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsSchool Bus Hits Car Near Ekana Stadium Driver Injured Police Register Case Against Unknown Bus Driver

स्कूल बस की टक्कर से कार सवार घायल

Barabanki News - लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार ड्राइवर भी मामूली रूप से चोटिल हो गया। बस ड्राइवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 8 Nov 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। इकाना स्टेडियम के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार ड्राइवर भी मामूली रूप से चोटिल हो गया। उधर, हादसे के बाद कार बस ड्राइवर धमकाते हुए भाग निकला। पीड़ित की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गोमतीनगर के विनय खंड निवासी के मुताबिक शुक्रवार को वह कार से इकाना स्टेडियम के पास पहुंचे थे। इस बीच डीपीएस स्कूल की बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वह भी चोटिल हो गए। उन्होंने बस रुकवाई तो बस ड्राइवर गाली गलौज करने लगा। इसके बाद वह धमकाते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा के मुताबिक अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें